Home Tazza Updates Ishaan Khatter: Tabu was easy to romance on screen

Ishaan Khatter: Tabu was easy to romance on screen

0

1 of 1

Ishaan Khatter: Tabu was easy to romance on screen - Masala Gossips in Hindi




मुंबई। अभिनेता ईशान खट्टर का कहना है कि मीरा नायर की ‘अ सुटेबल बॉय’ की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री तब्बू के साथ रोमांस करना उनके लिए आसान रहा। इसकी वजह पूछे जाने पर ईशान ने कहा, “क्योंकि वह तब्बू हैं और उससे वास्तव में आपका काम आधा हो जाता है। मैंने पहले भी कहा है और मैंने इसे ‘धड़क’ के दौरान भी कहा था कि मेरे लिए पागल प्रेमी का किरदार निभाना काफी आसान है, क्योंकि वह काफी आर्कषक हैं और खास कर इस किरदार में वह काफी आर्कषक लग रही थीं। मैं लोगों द्वारा सईदा बाई का किरदार देखे जाने को लेकर काफी उत्साहित हूं।”

अभिनेता ने तब्बू को एक निक नाम दिया है। वह है “टबास्को। तबस्सुम के लिए टबास्को। वह मिर्ची हैं।”

वहीं उनसे पूछे जाने पर कि वह तब्बू को तोहफे में क्या देना पसंद करेंगे? ईशान ने कहा, “अपना दिल! मैं उन्हें तोहफे में देना पसंद करूंगा। साथ ही मैं उन्हें गालिब की कविताओं की एक किताब देना पसंद करूंगा।” (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here