Home Blog Page 600

Disha Patani raises glam quotient in a halter neck outfit

0

1 of 1

Disha Patani raises glam quotient in a halter neck outfit - Masala Gossips in Hindi




मुंबई। अभिनेत्री दिशा पटानी ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह हॉल्टर नेक परिधान में नजर आ रही हैं। उनकी यह तस्वीर उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही है। दिशा की इस तस्वीर पर उनके प्रशंसकों ने काफी कमेंट किए हैं।

एक यूजर ने लिखा है, “आप बहुत हॉट हैं।”

वहीं अन्य ने लिखा, “बहुत ही खूबसूरत।”

दिशा ने अपनी यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर बुधवार को डाली है। इसके कैप्शन में उन्होंने फूलों वाले इमोजी डाले थे। इससे एक दिन पहले उन्होंने अपनी बड़ी बहन खुशबू की तस्वीर भी साझा की थी। खुशबू सेना में अधिकारी हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link

Keira Knightley will not do this scene now

0

1 of 1

Keira Knightley will not do this scene now - Masala Gossips in Hindi




लंदन। हॉलीवुड अभिनेत्री कीरा नाइटली ने आखिरकर कैमरे के सामने न्यूड सीन देने को लेकर अपनी राय बदल दी है। 34 वर्षीय अभिनेत्री ने विगत में कई न्यूड सीन दिए हैं और 2008 में ‘द एज आफ लव’ सीरीज में उनके टॉपलेस सीन की काफी चर्चा हुई थी। द ब्लास्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कीरा ने अपने सभी फिल्मों में न्यूड सीन देने को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। उनका मानना है कि इससे बच्चों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

कीरा और उनके म्यूजिशियन पति जेम्स राइटन की दो बेटियां हैं-ईडी (4 वर्ष) और डेलिलाह (6 महीना)।

कीरा ने कहा कि पहले उन्हें न्यूड सीन देने में कोई दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन अब उनके बच्चे हैं, जिन पर ऐसे सीन का बुरा प्रभाव पड़ सकता है और इसलिए इसको लेकर वह सतर्कता बरत रही हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link

Selena Gomez on her first kiss with co-star Dylan Sprouse

0

1 of 1

Selena Gomez on her first kiss with co-star Dylan Sprouse - Masala Gossips in Hindi




लॉस एंजेलिस। गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज ने मजाकिया तौर पर कहा है कि डिज्नी के उनके साथी कलाकार डायलन स्प्राउस के साथ उनका पहला किस उनकी जिंदगी के खराब दिनों में से एक रहा है। साल 2006 में डिज्नी चैनल के शो ‘द सूट लाइफ ऑफ जैक एंड कोडी’ के लिए इन दोनों ने ऑन-स्क्रीन किस किया था।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, अब सेलेना ने इस बात का खुलासा किया है कि उस वक्त डायलन के जुड़वा भाई कोल स्प्राउस उनके क्रश थे, लेकिन शो में उन्हें डायलन को किस करना पड़ा, जिससे वह दुखी हो गई थीं।

‘द केली क्लार्कसन शो’ पर उन्होंने बताया, “मुझे लगा था कि मैं उनके साथ काम करूंगी।”

सेलेना ने इस शो में ग्वेन का किरदार निभाया था, जिन्हें स्कूल के एक नाटक में अपने एक साथी कलाकार को चूमना पड़ा था।

इसके बाद, शो की मेजबान क्लार्कसन उनसे पूछती हैं कि क्या वह वाकई में उनका पहला किस था या सिर्फ पर्दे पर ही उनका पहला किस था?

इस पर सेलेना कहती हैं, “पर्दे पर! यह मेरी जिंदगी के सबसे खराब दिनों में से एक है।” (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link

Kate Beckinsale deep purple flaunt in lingerie

0

1 of 1

Kate Beckinsale deep purple flaunt in lingerie - Masala Gossips in Hindi




लॉस एंजेलिस । अभिनेत्री केट बेकिंस्ले ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए अपनी एक तस्वीर को साझा किया। इंस्टाग्राम में पोस्ट की गई इस तस्वीर में 46 साल की यह अभिनेत्री एक गहरे पर्पल रंग के स्ट्रैपलेस टू-पीस में अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। केट इसमें एक खुले दरवाजे के सामने खड़ी नजर आ रही हैं।

पेरिस हिल्टन के जन्मदिन की पार्टी में केट के पूर्व पति लेन वाइसमैन को ‘गॉसिप गर्ल’ स्टार जेसिका जोह के करीब देखे जाने के बाद उन्होंने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया।

केट का यह पोस्ट उस साक्षात्कार के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि किस तरह से वह खुद को खुद से जोड़े रखती हैं।

उन्होंने कहा था, “मैं अपनी बॉडी से बहुत जुड़ी हुई हूं, ऐसे में अगर मुझे तनाव महसूस होता है, तो शायद मैं इसे शारीरिक तौर पर महसूस कर सकती हूं।”

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि वह हफ्ते में छह दिन वर्कआउट करती हैं और हाई-प्रोटीन डायट पर रहती हैं।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link

Bigg Boss 13: Shilpa Shinde claims she dated Sidharth Shukla

0

1 of 1

Bigg Boss 13: Shilpa Shinde claims she dated Sidharth Shukla - Masala Gossips in Hindi




मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री व ‘बिगबॉस 11’ की विजेता शिल्पा शिंदे ने दावा किया है कि वह अभिनेता और ‘बिगबॉस 13’ के प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं। शिल्पा ने स्पॉटबॉय डॉट कॉम से कहा, “हां, हमारा अफेयर रहा है और सिद्धार्थ शुक्ला काफी आक्रामक व्यक्ति हैं। वह काफी पोजेसिव इंसान हैं और उन्होंने मुझ पर कई बार हाथ उठाया है।”

अभिनेत्री ने कहा कि शो में सबसे अधिक लोकप्रिय प्रतिभागी सिद्धार्थ को यह शो नहीं जीतना चाहिए।

शिल्पा ने कहा, “मैं नहीं चाहती कि ऐसा हो। सिद्धार्थ जैसे एक इंसान को यह शो नहीं जीतना चाहिए। वह इस लायक नहीं हैं, इस खिताब के लायक नहीं हैं।” (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link

Aamir Khan wishes to romance Kareena in every film

0

1 of 1

Aamir Khan wishes to romance Kareena in every film - Masala Gossips in Hindi




मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने शुक्रवार को वैलेंटाइन डे के अवसर पर अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अपनी सह-कलाकार करीना कपूर खान के लिए एक बेहद ही प्यारा सा संदेश लिखा है। आमिर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हैप्पी वैलेंटाइंस डे करीना। काश हर फिल्म में मैं तुम्हारे साथ रोमांस कर पाता..स्वाभाविक तौर पर ऐसा कर पाता हूं..मेरी तरफ से तुम्हें प्यार।”

आमिर ने इस पोस्ट के साथ अपनी इस फिल्म के एक पोस्टर को भी साझा किया है, जिसमें करीना उन्हें गले लगाते हुए नजर आ रही हैं।

‘लाल सिंह चड्ढा’ स्वयं आमिर खान द्वारा निर्मित है और इसका निर्देशन ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ बना चुके अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है। यह साल 1994 में आई हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का आधिकारिक रूपांतरण है, जिसमें टॉम हैंक्स थे। यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

‘लाल सिंह चड्ढा’ के अलावा आमिर और करीना ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ में साथ नजर आ चुके हैं।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link

Rihanna dines with ASAP Rocky, sparks off dating rumours

0

1 of 1

Rihanna dines with ASAP Rocky, sparks off dating rumours - Masala Gossips in Hindi




लॉस एंजेलिस। गायिका रिहाना को हाल ही में रैपर एसैप रॉकी के साथ डिनर करने के लिए जाते हुए देखा गया, जिसके बाद से दोनों के डेट करने की अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, रैपर के साथ डिनर के लिए जाते समय रिहाना ने गोल्ड कलर की छाई-हाई स्प्लिट ड्रेस पहनी थी।

पिछले महीने, अफवाहें शुरू हुईं कि रिहाना ने एसैप रॉकी की खातिर अरबपति हसन जमील के साथ अपने लंबे समय के रिश्ते को तोड़ दिया।

लेकिन सूत्रों ने बताया था कि रिहाना सिंगल हैं। उन्होंने कहा, “वह हसन के साथ एक लंबे समय के गहरे रिश्ते से बाहर निकलीं। वह सिंगल रहना चाहती हैं और जल्द ही किसी रिश्ते में नहीं पड़ने वाली हैं नहीं है। वह एसैप रॉकी के साथ बस घूम-फिर रही हैं, लेकिन वह उन्हें डेट नहीं कर रही हैं।”

उन्होंने कहा, “उनका एक लंबा इतिहास है और वह बस मजे कर रही हैं।”

रिहाना और रॉकी की नजदीकियां 17 जनवरी को न्यूयॉर्क में 2020 यम्स डे बेनिफिट कॉन्सर्ट में साफ दिखाई दी थीं।

गायिका को रैपर के साथ अपने रिश्ते को नाम देना बाकी है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link

Zendaya, Jacob Elordi have been reportedly dating for months

0

1 of 1

Zendaya, Jacob Elordi have been reportedly dating for months - Masala Gossips in Hindi




लॉस एंजेलिस। ग्रैपवाइन बज के अनुसार, अभिनेत्री जेंडेया अभिनेता जैकब एलोर्दी को कई महीनों से डेट कर रही हैं। एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर उनका रोमांस उनके एचबीओ सीरीज ‘यूफोरिया’ के पहले सीजन के खत्म होने से शुरू हुआ है। दोनों को लेकर अफवाहों ने तब जोर पकड़ा, जब दोनों को सार्वजनिक तौर पर किस करते देखा गया।

एक भीतरी व्यक्ति ने ई! न्यूज को बताया, “जैकब और जेंडेया महीनों से एक साथ हैं। उनकी शुरुआत करीबी मित्र के तौर पर हुई थी, हालांकि शो के खत्म होने के बाद दोनों में रोमांस जगा। वे पिछली गर्मी से साथ हैं और परियोजनाओं के बीच एक-दूसरे के लिए वक्त भी निकालते हैं। जैकब जैंडेया के परिवार से भी मिले हैं और सभी ने उनकी तारीफ भी की। वे दोनों एकसाथ बहुत मजे करते हैं।” (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link

Kim Kardashian caught kissing hubby Kanye in public

0

1 of 1

Kim Kardashian caught kissing hubby Kanye in public - Masala Gossips in Hindi




लॉस एंजेलिस। वैलेंटाइन डे के पहले किम कर्दशियां और उनके पति कान्ये वेस्ट को खुलेआम एक कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे के प्रति प्यार जताते देखा गया। डेली मेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क सिटी में किम के एसकिम्स ब्रांड की लॉन्चिंग के दौरान इस जोड़े को किस करते देखा गया।

इस दौरान कान्ये को फ्लावर प्रिंट वाले डेनिम जैकेट में देखा गया। वहीं दूसरी ओर चार बच्चों की मां और 39 वर्षीय मॉडल को फिटेड टर्टल नेक टॉप और उसी रंग का टाइट स्कर्ट और हिल पहने देखा गया।

अपने ब्रांड के बारे में किम ने कहा, “मैं हमेशा अपना ही शेपवियर काटती थी, उसे डाई करती थी, मैं उसे सिंक में रख कर कॉफी बैग और टी बैग के पानी में डूबोती थी, ताकि उसका रंग थोड़ा गाढ़ा हो सके। ऐसे में जब मुझे मेरे स्किन टोन का शेपवियर नहीं मिल रहा है तो जब मेरी बेटी बड़ी होगी, तो उसे जब शेपवियर की जरूरत होगी तो वह कहां से लेगी?”

मॉडल ने आगे कहा, “मैं शेड रेंज की वेरायटी चाहती थी और मैं हमेशा शेपवियर पहनती हूं, इसलिए मैं बस इसे आधुनिक और थोड़ा आरामदायक बनाना चाहती थी।”
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link

रोमांटिक गाने के वीडियो में दिखे अभिनेता वत्सल सेठ

0

अभिनेता वत्सल सेठ ने हाल ही में एक रोमांटिक वीडियो गाने में अभिनय किया है। गाने का शीर्षक ‘जिस दिन तुम’ है और इसे सोहम नाइक ने…

Source link