Kim Kardashian caught kissing hubby Kanye in public
लॉस एंजेलिस। वैलेंटाइन डे के पहले किम कर्दशियां और उनके पति कान्ये वेस्ट को खुलेआम एक कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे के प्रति प्यार जताते देखा गया। डेली मेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क सिटी में किम के एसकिम्स ब्रांड की लॉन्चिंग के दौरान इस जोड़े को किस करते देखा गया।
इस दौरान कान्ये को फ्लावर प्रिंट वाले डेनिम जैकेट में देखा गया। वहीं दूसरी ओर चार बच्चों की मां और 39 वर्षीय मॉडल को फिटेड टर्टल नेक टॉप और उसी रंग का टाइट स्कर्ट और हिल पहने देखा गया।
अपने ब्रांड के बारे में किम ने कहा, “मैं हमेशा अपना ही शेपवियर काटती थी, उसे डाई करती थी, मैं उसे सिंक में रख कर कॉफी बैग और टी बैग के पानी में डूबोती थी, ताकि उसका रंग थोड़ा गाढ़ा हो सके। ऐसे में जब मुझे मेरे स्किन टोन का शेपवियर नहीं मिल रहा है तो जब मेरी बेटी बड़ी होगी, तो उसे जब शेपवियर की जरूरत होगी तो वह कहां से लेगी?”
मॉडल ने आगे कहा, “मैं शेड रेंज की वेरायटी चाहती थी और मैं हमेशा शेपवियर पहनती हूं, इसलिए मैं बस इसे आधुनिक और थोड़ा आरामदायक बनाना चाहती थी।”
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे