Home Blog Page 601

Arjun Kapoor has first blind date

0

1 of 1

Arjun Kapoor has first blind date - Masala Gossips in Hindi




मुंबई। भले ही अभिनेता अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा के साथ अपने प्यार भरे लम्हों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते होंगे, लेकिन अभिनेता ने हाल ही में अपने ‘पहले ब्लाइंड डेट’ के बारे में खुलासा किया है। नेटफ्लिक्स के नए रियलिटी शो ‘व्हाट द लव! विद करन जौहर’, जिसके मेजबान फिल्मकार करण जौहर हैं, वह शो के माध्यम से सिंगलटन की मदद करते हैं, ताकि वे सच्चे प्यार की तलाश में सही रास्ते पर आगे बढ़ें।

करण ने शो की प्रतिभागी आशी के लिए अर्जुन के साथ एक ब्लाइंड डेट की योजना बनाई।

आशी और अर्जुन की डेट सहज और मजेदार रही। उन्होंने इस दौरान पिज्जा का आनंद लिया और खूब बातें की। इसके साथ ही अर्जुन ने आशी से यह भी पूछा कि उन्हें किस तरह के लड़के पसंद हैं और यहां तक कि उन्होंने उनकी पसंद के लड़के की तरह पेश भी आए।

अपने पहले ब्लाइंड डेट के अनुभव को करण से साझा करते हुए अर्जुन ने कहा, “यह मेरा पहला ब्लाइंड डेट है। दरअसल, वास्तव में यह मेरी पहली डेट ही है, खासकर जब से मैं अभिनेता बना हूं तब से, तो यह मजेदार रहा। मैं घबराया हुआ था, लेकिन यह अच्छा रहा, आशी प्यारी लड़की है। वह काफी फिल्मी है।” (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link

Alaya F: Who not be surprised if I woke up with Kartik Aaryan in bed

0

1 of 2

Alaya F: Who not be surprised if I woke up with Kartik Aaryan in bed - Masala Gossips in Hindi




मुंबई। अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ का मानना है कि अनन्या पांडेय नेपोटिज्म पर सही जवाब नहीं दे सकीं। अलाया ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू जैसे कलाकार शामिल हैं।

एक चैट शो के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसी क्या चीज है जो अनन्या सही से नहीं कर सकीं।

इस पर नवोदित अभिनेत्री ने कहा, “अनन्या पांडेय नेपोटिज्म पर उचित जवाब नहीं दे पाई, जो मैं दे सकती हूं।”

अपने समकालीन कलाकारों को लेकर अलाया ने कहा, “मैं अपने समकालीन कलाकारों का करियर ग्राफ देखती रहती हूं।”

वहीं कार्तिक आर्यन के बारे में अलाया ने कहा, “‘लव आजकल’ के ट्रेलर में कार्तिक और सारा के बीच हॉट सीन देख मुझे आर्यन के साथ ऐसे सीन करने में कोई परेशानी नहीं है।”

वहीं, उनसे पूछे जाने पर कि अगर वह कार्तिक को अपने बिस्तर पर पाती हैं तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी? इस पर अलाया ने कहा, “मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा, अगर मैं नींद से जागती हूं और कार्तिक आर्यन को अपने बिस्तर पर देखती हूं।”

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link

Ishaan Khatter: Tabu was easy to romance on screen

0

1 of 1

Ishaan Khatter: Tabu was easy to romance on screen - Masala Gossips in Hindi




मुंबई। अभिनेता ईशान खट्टर का कहना है कि मीरा नायर की ‘अ सुटेबल बॉय’ की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री तब्बू के साथ रोमांस करना उनके लिए आसान रहा। इसकी वजह पूछे जाने पर ईशान ने कहा, “क्योंकि वह तब्बू हैं और उससे वास्तव में आपका काम आधा हो जाता है। मैंने पहले भी कहा है और मैंने इसे ‘धड़क’ के दौरान भी कहा था कि मेरे लिए पागल प्रेमी का किरदार निभाना काफी आसान है, क्योंकि वह काफी आर्कषक हैं और खास कर इस किरदार में वह काफी आर्कषक लग रही थीं। मैं लोगों द्वारा सईदा बाई का किरदार देखे जाने को लेकर काफी उत्साहित हूं।”

अभिनेता ने तब्बू को एक निक नाम दिया है। वह है “टबास्को। तबस्सुम के लिए टबास्को। वह मिर्ची हैं।”

वहीं उनसे पूछे जाने पर कि वह तब्बू को तोहफे में क्या देना पसंद करेंगे? ईशान ने कहा, “अपना दिल! मैं उन्हें तोहफे में देना पसंद करूंगा। साथ ही मैं उन्हें गालिब की कविताओं की एक किताब देना पसंद करूंगा।” (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link

Cindy Crawford hits the beach in green bikini, kaftan

0

1 of 1

Cindy Crawford hits the beach in green bikini, kaftan - Masala Gossips in Hindi




मियामी। अमेरिकी सुपरमॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड (53) मियामी बीच पर हरे रंग की बिकिनी और बहुरंगी काफ्तान में उत्तेजक रूप में नजर आईं। बीच पर सिंडी अपना छरहरा शरीर दिखातीं नजर आईं। उन्होंने पनामा हैट, पाम ट्री प्रिंट वाले क्लच और चश्मे के साथ लुक दिया।

‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, सिंडी के साथ उनके पति रैंडे गरबर भी बीच पर मौजूद थे, जो शर्टलेस होकर बीच पर आराम फरमाते दिखाई दिए।

शादी की 21वीं सालगिरह मनाने के आठ महीने बाद दोनों बेहद खुश दिखाई दिए।

दोनों ने मई 1998 में शादी की थी और दंपति के दो बच्चे- प्रेस्ली (20) और काया (18) हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Source link